TVS Credit Two Wheeler के लिए दे रहा है 2 लाख का लोन

Tvs credit two wheeler loan : दोस्तों अगर आपभी अपना एक Two व्हीलर बाइक का सपना पूरा करना चाहते है ? लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो चिंता मत कीजिए गा हाम आज आपके लिए इसका एक उपाय लेके आये है। TVS Credit आपको two wheeler खरीद ने के लिये से रहा है सिर्फ 10 इनिट में 2 लाख का का लोन वोभी काम व्याजदर में।

tvs credit two wheeler loan

TVS Credit एक प्राइवेट बैंकिंग वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई के तमिलनाडु शेहर में है। इस कंपनी के 124,367 followers है और 8.5 अरब डॉलर के TVS समूह परिवार का एक हिस्सा।

TVS Credit अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर टू व्हीलर लोन प्रदान करती है। TVS Credit अपने ग्राहकों वाहन के ऑन-रोड मूल्य के 100% तक लोन प्रदान करती है। यह कंपनी 30 % लोन व्याज दर Two Wheeler Loan प्रदान करती है और लोन चुकाने के लिए 4 साल तक का समय देतिब है।

TVS Credit Two Wheeler Loan Features

  • TVS Credit सर्विसेज टू व्हीलर वाहन के लिए ऑन-रोड कीमत का 100% तक का लोन प्रदान करता है।
  • यह कंपनी टू व्हीलर लोन चुकाने के लिए 12 – 48 महीने का समय देता है।
  • यह कंपनी आकर्षक ब्याज दर पर टू व्हीलर लोन प्रदान करता है।
  • इस कंपनी से टू व्हीलर लोन लेने पर कोई छिपी हुई लागत नहीं लगती है।
  • इस कंपनी में पब्लिक या प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां भी आवेदन कर सकती हैं।
  • TVS Credit आपको कम समय में टू व्हीलर लोन प्रदान करता है।
  • यह कंपनी से आसान दस्तावेजीकरण प्रक्रिया से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Read also :- बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें ?

TVS Credit Two Wheeler Loan Eligibility

दोस्तों TVS Credit से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. TVS Credit से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. TVS Credit से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  3. आवेदक वेतनभोगी या स्वरोजगार वाला होना चाहिए।
  4. TVS क्रेडिट से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 65 साल होनी चाहिए।
  5. आवेदक साझेदारी या स्वामित्व वाली नजरिए से संबंधित होना चाहिए।
  6. वेतनभोगी व्यक्ति को रोजगार के स्थान पर 6 महीने के साथ 1 साल के लिए काम करने की स्थिति में होना जरुरी है।
  7. स्व-नियोजित व्यक्ति को व्यवसाय के स्थान पर 1 साल तक काम किया होना जरुरी है।
  8. TVS Credit से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

TVS Credit Two Wheeler Loan Documents

दोस्तों टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-

  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पान कार्ड / Pan Card

2. पता प्रमाण / Address proof :-

  • राशन कार्ड / Ration Card
  • बिजली का बिल / Electricity bill

3. वेतनभोगी के लिए / Salaried Employee :

  • 3 महीने की सैलरी स्लिप / 3 month’s salary slip
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
  • फॉर्म 16 / Form 16

4. स्वरोजगार के लिए / Self-Employed :

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
  • नवीनतम आयकर रिटर्न / Latest ITR

5. अन्य :-

  • पासस्पोट साइज फोटो / passport size photo
  • मोबाईल नंबर / mobile number

Read also :- एक्सिस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले ?

TVS Credit Two Wheeler Loan Interest Rate

  • टीवीएस क्रेडिट टू व्हीलर लोन का ब्याज दर 30% प्रति वर्ष तक हैं।
  • NBFC के आधार पर न्यूनतम ऋण राशि दी जाती है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क NBFC पर निर्धारित है।
  • पूर्व भुगतान शुल्क NBFC पर निर्धारित है।
  • लोन चुकाने का समय 48 महीने (4 साल) तक।

How to apply for tvs credit loan

  1. दोस्तों सबसे पहले टीवीएस क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट (tvscredit.com) पर जाइए।
  2. अब होम पेज पर ‘Two Wheeler Loan’ पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद ‘Apply Now’ पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद आपको मॉडल और लोन राशि का चयन करे और सिलेक्ट एंड प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज में पिन कोड, राज्य और शहर दर्ज करें और Next पर क्लिक करे।
  6. अब अगले पेज पर अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद TVS ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे संपर्क करने के लिए पसंदीदा समय चुनें।
  8. TVS ग्राहक सेवा प्रतिनिधि अनुरोध को संसाधित करने के लिए आपसे संपर्क करेगा।

TVS Credit Two Wheeler Loan EMI Calculator

आप टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह कंपनी एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको टू व्हीलर लोन की EMI की गणना करने में मदद करती है।

TVS Credit Two Wheeler Loan Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप टीवीएस क्रेडिट के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप टू व्हीलर लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

Customer Care Number :- 180-0103-5005
Official Website :- www.tvscredit.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Read also :- आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले ?

FAQs.

Q-1. टीवीएस क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A. टीवीएस क्रेडिट की ऑफिसियल वेबसाइट www.tvscredit.com है।

Q-2. टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन की ब्याज दर कितने से शुरू होती है?
A. टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 30% प्रति वर्ष है।

Q-3. टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन को चुकाने का समय कितना है?
A. टीवीएस क्रेडिट से टू व्हीलर लोन चुकाने का समय 48 माहीने (4 साल) तक का दिया जाता है।

Q-4. टीवीएस क्रेडिट का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
A. टीवीएस क्रेडिट का कस्टमर केयर नंबर 180-0103-5005 है।

Leave a Comment