क्या आप किस्तों पर बाइक लेना चाहते है तो टाटा कैपिटल बैंक दे रही लोन

Tata Capital पुरे भारत में ग्राहकों को लिए बाइक लोन (two wheeler loans) प्रदान करता है। आप बाइक की लागत का 100% तक ब्याज दरों और लंबी अवधि के साथ Bike Loan ले सकते है। दोस्तों आज हम आपको टाटा केपिटल से मिलने वाली बाइक लोन के बारे मे सभी जानकारी प्रदान करेंगे। आप टाटा केपिटल लोन कैसे ले सकते है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

टाटा केपिटल बाइक लोन की पात्रता

दोस्तों वेतनभोगी और सेल्फ-एम्प्लोयेड व्यक्तियों के लिए ट्व व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी मानदंड निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बिच की होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास कम से कम एक वर्ष के लिए आवासीय स्थिरता होनी चाहिए|
  • लोन के लिए आवश्यक डोक्युमेंट होने चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम एक वर्ष के लिए स्थिर रोजगार स्टेटस होना चाहिए।

विशेषताएं और लाभ

  • टाटा कैपिटल बैंक बाइक के लिए दो ऋण योजनाएं प्रदान करता है
  • मूल्य से ऋण (एलटीवी) अनुपात 95% तक
  • लोन लेने की प्रकिया न्यूनतम डोक्युमेंट के साथ बहुत सरल है
  • ऋण आवेदन का त्वरित प्रसंस्करण
  • बाइक लोन जीरो डाउन पेमेंट पर मिल जाती है
  • यहाँ फिक्स्ड ईएमआई और स्ट्रक्चर्ड ईएमआई का लाभ मिलता है
  • ऑनलाइन लोन आवेदन किया जा सकता है
  • अप्लाई के बाद तुरंत लोन स्वीकृति मिल जाती है।
  • बाइक की वास्तविक लागत का 100 प्रतिशत तक 1.5 लाख रुपये तक का अनुदान

टाटा केपिटल बाइक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पहचान पात्र / Identity Proof :

  1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पैन कार्ड
  4. आधार कार्ड
  5. वोटर्स आईडी
  6. पासपोर्ट

आय प्रमाण / Income Proof : (यदि आवश्यक हो)

  • सेल्फ-एम्प्लोयेड व्यक्तियों के लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न्स (ITR)
  • पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप्स
  • फॉर्म 16
  • पिछले तीन महीनों के बैंक डिटेल्स
  • सैलरी क्रेडिट्स को दर्शाने वाले पिछले तीन महीनों के बैंक विवरण
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए वेतन प्रमाणपत्र
  • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: नवीनतम आयकर रिटर्न

निवास स्वामित्व प्रमाण – वैकल्पिक

ये भी पढ़े : 

टाटा कैपिटल बैंक बाइक लोन लोन की ब्याज दरें और शुल्क

  • ब्याज दर / Interest Rate : 10.75% प्रति वर्ष से आगे
  • ऋण राशि / Loan Amount : रु. 25,000 से लेकर 3 लाख
  • न्यूनतम ऋण राशि रु. 25,000
  • आय रु.10,000 प्रति माह
  • लोन चुकौती अवधि : 6 महीने – 5 वर्ष
  • प्रोसेसिंग शुल्क : ऋण राशि का 3.10%
  • पूर्व भुगतान प्रभार मूलधन का 5% + जीएस10.75% प्रति वर्ष से आगे

टाटा कैपिटल बैंक बाइक लोन कैसे ले सकते है

दोस्तों आप आप टाटा कैपिटल बैंक के बाइक लोन के लिए Offline और Online दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

Tata capital bike loan online apply

  • सबसे पहेल टाटा केपिटल बैंक की www.tatacapital.com ओफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज में ‘Vehicle Loan’ पर क्लिक करेंदिखाई देने वाले चैट बॉक्स में, ‘ऋण के लिए आवेदन करें’ चुनें।
  • उस श्रेणी के तहत, ‘दोपहिया ऋण’ चुनें।
  • आभासी सहायक द्वारा आवश्यक विवरण प्रदान करें
  • आपका आवेदन संसाधित होने के बाद आपको बैंक से कॉल बैक मिलेगा।
केक्युलेटर

आप Tata Capital Bike Loan EMI Calculator का उपयोग करके अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है। 

 

टाटा केपिटल बैंक कस्टमर केर नंबर

Mobile Number : 1860 267 6060

सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच कोल कर सकते है
सोमवार से शनिवार

लोन के लिए :

Email Id : contactus@tatacapital.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tata capital bank bike loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे।

FAQs : Tata capital bike loan

Q. टाटा केपिटल बाइक लोन इंटरेस्ट रेट (interest rate) क्या है ? 

टाटा कैपिटल के बाइक लोन न्यूनतम केवल 10.75%. से शुरू होते हैं।

Q. टाटा केपिटल न्यूनतम और अधिकतम ऋण राशि क्या है ?

आपकी योग्यता के आधार पर न्यूनतम ₹25,000 से अधिकतम ₹3,00,000/- तक टू व्हीलर लोन प्रदान करते हैं। 

Q. Tata capital two wheeler loan के लिए अवधि विकल्प क्या हैं ? 

यह 6 महीने से शुरु होकर अधिकतम 60 महीने तक का होता है।

Q. क्या मैं अपने शहर में टाटा कैपिटल ऋण प्राप्त कर सकता हूँ ?

हाँ, आप भारत के किसी भी मुख्य शहर जैसे मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, नोएडा, नई दिल्ली और विजाग में टाटा कैपिटल ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. टू व्हीलर लोन की स्वीकृति प्रक्रिया पर क्रेडिट रिपोर्ट कैसे प्रभाव डालती है ?

750 के स्कोर के साथ एक अच्छी क्रेडिट रिपोर्ट आपको आसानी से ऋण लेने में मदद करेगी।

Q. मेरी लोन स्वीकृति में कितना समय लग सकता है ? 

आपके सभी दस्तावेज हों, तो यह साधारणतय आपके टू व्हीलर लोन की राशि की स्वीकृति की योग्यता की गणना करने के लिए 20 मिनट का समय लेती है। 

ये भी पढ़े :

Union Bank Car Loan Apply Kaise Kare

Leave a Comment