Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की Federal Bank bike Loan कैसे ले सकते है ? इस बैंक से बाइक लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, इस Bike Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Federal Bank बाइक लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Federal Bank एक भारतीय निजी क्षेत्र का लिमिटेड बैंक है जिसका मुख्यालय अलुवा के कोच्चि में है। इस बैंक की भारत में विविध राज्यों में 1291 शाखाएँ, 1447 ATMs और 11,969,532 हैप्पी कस्टमर हैं। विदेशों में भी इस बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय है, जैसे दुबई, कतर, कुवैत, अबू धाबी और ओमान।
फेडरल बैंक ने ग्राहकों को डेबिट कार्ड EMI पर बाइक या स्कूटर खरीदने की सुविधा दी है। यदि आप Federal Bank का Debit Card इस्तेमाल करते हैं और आप बैंक के पात्र ग्राहक है तो आप हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और TVS मोटर के देश भर में मौजूद 947 शोरूम्स में से किसी से भी 1 रुपये के पेमेंट पर बाइक खरीद सकते हैं।
फेडरल बैंक से बाइक लोन की विशेषताएं और लाभ । Federal Bank Bike Loan Features and Benefits
- Federal Bank अपने खाताधारक को आकर्षक ब्याज दर पर Bike Loan प्रदान करती है।
- यह बैंक बाइक की 100% तक एक्स-शोरूम कीमत की फंडिंग करता है।
- इस बैंक में बाइक लोन का त्वरित प्रसंस्करण और त्वरित वितरण किया जाता है।
- Federal Bank में बाइक लोन चुकाने का समय 48 मास तक दिया जाता है।
- यह बैंक व्यक्तिगत दुर्घटना पर 10 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा प्रदान करता है।
- यह बैंक में बाइक लोन के लिए आय दस्तावेज लागू नहीं है।
- फेडरल बैंक से बाइक लोन का ब्याज दरें 11% से 15% प्रति वर्ष के बिच में होता हैं।
- Federal Bank से बाइक की खरीद करने के लिए 1 महीने के भीतर प्रतिपूर्ति की जाती है।
- Federal Bank में बाइक लोन के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज शामिल नहीं है।
Read Also : Zero डाउन पेमेंट पर बाइक लोन कैसे ले
फेडरल बैंक से बाइक लोन की पात्रता । Federal Bank Bike Loan Eligibility
दोस्तों फेडरल बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- फेडरल बैंक से Bike Laon लेने के लिए आवेदक वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकत्तम आयु 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक कम से कम 1 साल से अपने पते पर निवास करता होना चाहिए।
- अवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) होना चाहिए।
- फेडरल बैंक से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
- इस बैंक से बाइक लोन लेने वाले आवेदक की वार्षिक आमदनी निर्धारित होनी चाहिए।
Read Also : SBI से बाइक लोन apply कैसे kare
फेडरल बैंक से बाइक लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Federal Bank Bike Loan Documents
दोस्तों फेडरल बैंक से Bike loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पैन कार्ड / Pan Card
- पासपोर्ट / Passport
2. एड्रेस प्रूफ / Address proof :-
- राशन कार्ड / Ration Card
- बिजली का बिल / Electricity bill
- गैस कनेक्शन बिल / Gas connection bills
3. वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए :-
- फॉर्म 16 / Form 16
- 3 महीने की सैलरी स्लिप / 3 months’ salary slip
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
4. स्वरोजगार के लिए / For Self-Employed :-
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
- नवीनतम आयकर रिटर्न / Latest income tax returns
Read Also :
फेडरल बैंक से बाइक लोन का व्याज दर । Federal Bank Bike Loan Interest Rate
- फेडरल बैंक से बाइक लोन का ब्याज दरें 11% से 15% प्रति वर्ष हैं।
लेकिन ब्याज दर के प्रकार प्रति वर्ष के लिए कुछ इस प्रकार है :
- बाइक लोन (500 सीसी से कम) पर 17.00% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
- सुपर बाइक लोन (500 सीसी और से वधु) पर 12.50% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
फेडरल बैंक से बाइक लोन कैसे ले ? Federal Bank Se Bike Loan Kaise Le ?
- दोस्तों सबसे पहले आपको फेडरल बैंक में जाना होगा।
- उसके बाद उस बैंक के कर्मचारी आपको बाइक लोन के लिए आवेदन हेतु जानकारी देंगे।
- आवेदन पत्र मिलने के बाद उसमे में दीए गए सरे वितरण को ध्यान पूर्वक भरे।
- आवेदन पत्र को भर ने के बाद जरुरी दस्तावेज के उसे बैंक में जामा करे।
- उसके बाद अगर आपकी बाइक लोन अप्रूवल हुई होगी तो बैंक तुरंत आपको बाइक लोन आपके बैंक खाते में जमा कर देगी।
Read also :
फेडरल बैंक से बाइक लोन का ईएमआई कैलकुलेटर । Federal Bank Bike Loan EMI Calculator
आप फेडरल बैंक से बाइक लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह बैंक एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको बाइक लोन की ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।
फेडरल बैंक से बाइक लोन का कस्टमर केयर नंबर । Federal Bank Bike Loan Customer Care Number
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से फेडरल बैंक से बाइक लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप फेडरल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप बाइक लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
- Customer Care Number :- 18004201199
- Balance Enquiry Number :- 8431900900
- Toll Free Number :- 18004251199
- Email ID :- contact@federalbank.co.in
ये भी पढ़े :-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Federal Bank Bike Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs. Federal Bank Bike Loan
Q-1. फेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A- www.federalbank.co.in फेडरल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट है।
Q-2. Federal Bank Bike Loan ब्याज दर क्या है?
A- फेडरल बैंक से बाइक लोन की ब्याज दर 11% से 15% है।
Q-3. फेडरल बैंक से बाइक लोन की चुकाने का समय कितना है?
A- Federal Bank Bike Loan चुकाने का समय 48 माहीने तक का होता है।
Q-4. फेडरल बैंक बाइक से दुर्घटना होने पर कितना बीमा प्रदान करता है?
A- फेडरल बैंक बाइक से दुर्घटना होने पर 10 लाख का बीमा प्रदान करता है।
Q-5. फेडरल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
A- फेडरल बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18004201199 है।