दोस्तों बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्राहकों को आकर्षक व्याजदर (interest rates) पर कई प्रकार के लोन प्रदान करता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र कस्टमर को सभी लोन की सेवाओ का लाभ एक ही बैंक में देता है। आज हम आपको Bank of Maharashtra से मिलने वाली Car Loan के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bank of Maharashtra car loan आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और महा सुपर कार ऋण योजना के तहत कार लोन चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है।
आवश्यक दस्तावेज़
- पहचान पत्र/Identity Proof : ( पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार आदि।
- निवास प्रमाण पत्र / Address proof : आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि।
आय का प्रमाण / Income Proof :
- वेतनभोगी आवेदक के लिए – फॉर्म 16, पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न, पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- गैर-वेतनभोगी आवेदक के लिए – ऑडिटेड बैलेंस शीट, पिछले 2 साल का आईटी रिटर्न, पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- जो किसान आईटी रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं – मंडल राजस्व अधिकारी/तहसीलदार/राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय राजपत्रित रैंक के साथ जारी आय प्रमाण पत्र।
ये भी पढ़े :
कार लोन के लिए पात्रता
- महाराष्ट्र बैंक से कार लोन लेने के लिए आवदेक की आयु 18 से 70 वर्ष के बिच होनी चाहिए|
- पेंशनभोगी/वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय रु.3 लाख होनी चाहिए पेशेवर/व्यवसायी व्यक्ति की न्यूनतम वार्षिक आय – रु. 4 लाख होनी चाहिए
- कृषि और उससे संबंधित गतिविधियों में लगे लोग की न्यूनतम वार्षिक आय- रु. 4 लाख होनी चाहिए
- कंपनियाँ/फर्म से जुड़े व्यक्तिओ की न्यूनतम वार्षिक आय – रु. 4 लाख चाहिए।
- राज्य/केंद्र सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी वेतनभोगी कर्मचारी, कॉर्पोरेट वेतन खाताधारक, कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारी जिन्होंने वर्तमान नियोक्ता के साथ कम से कम 1 वर्ष की सेवा की हो यह व्यक्तिओ इस लोन ले सकते है।
- कम से कम 5 एकड़ भूमि और पर्याप्त प्रयोज्य आय वाले किसान कंपनियां/साझेदारी/स्वामित्व फर्म व्यक्तिओ लोन ले सकते है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन व्याज दर कितना है ?
Bank Of Maharashtra Car Loan Interest Rate : व्याज दर 9.00% प्रति वर्ष से शुरू
बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन मार्जिन :
- नए/मौजूदा होम लोन लेने वाले – वाहन की लागत का न्यूनतम 10% (एक्स-शोरूम कीमत प्लस बीमा शुल्क और आरटीओ शुल्क)
- अन्य – वाहन की लागत का न्यूनतम 15% (एक्स-शोरूम कीमत प्लस बीमा शुल्क प्लस आरटीओ चार .)
- कॉर्पोरेट ग्राहक – वाहन की लागत का न्यूनतम 20% ( एक्स-शोरूम कीमत प्लस बीमा शुल्क और आरटीओ शुल्क )
बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कार लोन कैसे ले।
दोस्तों बैंक ऑफ महाराष्ट्र ग्राहकों को लोन कि सभी सुविधो को उपलब्ध करता है और ग्राहकों को सभी लोन कि सेवाओ का लाभ एक ही बैंक में मिल जाता है।आप कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको निचे बताये स्तेप्को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले Car Loan ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर जाए।
- इसके बाद होम पेज में Personal वाले ऑप्शन में Loans लिखा हुवा मिलेगा वहा क्लिक करे, यहाँ पर आपको ‘Maha Super Car Loan Scheme’ पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने महाराष्ट्र कार लोन की सभी जानकरी दिखाई देगी।
- यह पढने के बाद वहा राईट साइड से अंगूठा का निशान दिखाई देखा वहा पर Apply Online पर क्लिक करे इसके बाद Car Loan Apply पर क्लिक करे इसके बाद एक Vehicle Loan का एक फोम खुलेगा।
- इसमें आपको इस स्टेप अनुसार जानकरी भरनी होगी जैसे Personal Details, Financial Details Loan Details और Document Upload
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकरी को फॉर्म में सबमिट कर देना है।
- जिसके बाद आपके होम लोन कि ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी और बैंक लोन से समन्धित जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भेज देगा अगर आप लोन लेने के पात्र होंगे तो आपको लोन प्रदान की जाएँगी।
ये भी पढ़े : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे ले ?
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र हेल्पलाइन नंबर।
हेल्पलाइन नंबर – 1800 233 4561/ 1800 102 2636
बैंक लोन सर्विस हेल्पलाइन नंबर – (020) 25538252
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र होम लोन हेल्पलाइन नंबर – (020) 25530269 /
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र पर्सनल लोन हेल्पलाइन नंबर (020) 25532731/35
क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1860 1801290
विदेशी मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर – 02025530081
FAQs – Bank of Maharashtra car loan
Q.1 बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क क्या है ?
A- बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्बारा लगाये जाने वाला कार लोन प्रोसेसिंग शुल्क 0.25% है।
Q. 2 बैंक ऑफ महाराष्ट्र किस प्रकार के वाहनों के लिए कार ऋण सुविधा प्रदान करता है ?
A- बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत उपयोग के लिए hatchbacks, sedans, SUVs, MUVs and jeeps के लिए कार की सुविधा प्रदान करता है।
Q. 3 क्या मुझे कार ऋण लेने पर कोई जमानत या सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए ?
A- पको कार ऋण लेने के लिए कोई अन्य संपार्श्विक या सुरक्षा प्रदान करने की जरुरी नहीं है।