Auto Rickshaw Loan Kaise le दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑटो रिक्शा लोन कैसे ले उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए उसके बारे में जानते है।आपको ऑटो लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
ऑटो रिक्शा लोन क्या है ? What is Auto Rickshaw Loan
ऑटो रिक्शा भारत एवम दक्षिण एशिया में शहरी एवं ग्रामीण परिवहन का एक तीन पहिया वाला साधन हैं। ओटो रिक्शा लोन बहुत सारी बेंके और Financial संस्थाए प्रदान करती। आप ओटो रिक्शा से दुनिया भर की शेर कर सकते हो। ओटो रिक्शा गरीब लोगों की आजीविका का साधन बन गया है।
बैंक या वित्तीय संस्था से ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए गईं उधार धन राशी को ऑटो रिक्शा लोन (थ्री व्हीलर लोन) कहा जाता है। (ऑटो रिक्शा लोन पर लेना है) ऑटो रिक्शा खरीदना अब हुआ आसान है क्युकी अब बैंकों ने भी ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन देने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, ताकि सभी जरुरत मंद ऑटो रिक्शा चालकों लोन ले सके। भारत में ऑटो रिक्शा चालकों को लोन लेना इतना आसान हो गया है जितना पहले नहीं था। अभी बैंक ऑटो रिक्शा पर काफी लोन देते है ताकि रिक्शा खरीदने में आसानी हो।
ऑटो रिक्शा लोन के लिए पात्रता। Auto Rickshaw Loan Eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास रिक्शा का लाइसेंस होना चाहिए।
- आवेदक की आयु न्यूनतम 21 साल या 65 साल से उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक 1 साल का रोजगार प्राप्त किया होना चाहिए।
Read Also :
ऑटो रिक्षा लोन के लिए दस्तावेज । Documents for Auto Rickshaw Loan
दोस्तों Auto Rickshaw Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |
- पहचान प्रमाण पत्र / Identity Proof
- पान कार्ड / PAN Card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- निवास प्रमाण पत्र / Address proof
- आय प्रमाण पत्र / Income Proof
- वेतन प्रमाण पत्र / salary certificate
- बैंक पासबुक / bank passbook
ऑटो रिक्शा लोन देने वाले बैंक
Auto rickshaw loan banks
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- केंद्रीय अधिकोष
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
ऑटो रिक्षा लोन कैसे ले । how to apply auto rickshaw loan
- दोस्तों ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आपकी नजदीकी बैंक अथवा शाखा में जाना पड़ेंगा।
- उसके बाद आपको बैंक या शाखा में जाकर ऑटो रिक्शा लोन लका आवेदन फॉर्म लेना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको फॉर्म में दी गई माहिती को दर्ज कर के लोन के लिए आवश्यक सभी जरुरी दस्तावेज फॉर्म से जोड़ देने है, और बैंक या शाखा ने दाना होगा।
- अगर आप ऑटो रिक्शा लोन के लिए पात्र हो और आपके आवेदक पत्र में कोई भी दस्तावेज या अन्य भूल नहीं होगी तो व्वो बैंक या शाखा के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे।
- आपके लोन का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जायेंगा।
- इस तरह से आप ऑटो रिक्शा लोन ले सकते है।
ऑटो रिक्शा लोन का व्याज दर । Auto Rickshaw Loan Interest Rates
ऑटो रिक्शा पर लगने वाली ब्याज दर हर बैंक की अलग अलग होती है। इसके साथ ही लोन की धनराशि, आवेदक की प्रॉपर्टी, उसका कार्य और समय समय पर बैंकों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनुसार निर्धारित ब्याज दर लिया जाता है। आम तौर पर सभी बैंकों की ब्याज दर 7% से लेकर 15% तक हो सकती है। और ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट प्राइस
Auto rickshaw loan EMI Calculator
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Auto Rickshaw Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
Read Also : 2-दिनों में महिंद्रा फायनांस से ऑटो रिक्शा लोन की मंजूरी पाएँ