Union Bank Car Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों देश का सबसे बड़ा बैंक, Union Bank Of India आपके कार के सपने को पूरा करने में खास पहल की है। आप यूनियन बैंक से सस्ती ब्याज दर पर कार लोन (Car Loan) ले सकते हैं, यहाँ लोन लेने की प्रोसेस भी बेहद आसान है, बस आपके पास सारे डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।

यूनियन बैंक कार लोन में आपको सस्ती EMI ( ईएमआई ), कम ब्याज दर, बेहद कम पेपर वर्क के साथ तुरंत लोन ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। तो दोस्तों आप भी Union Bank Car Loan लेना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ो।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Union Bank Car Loan आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और Car Loan चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है।

यूनियन बैंक कार लोन की विशेषताएं

दोस्तों इस योजना के तहत आप नया या पुराना (3 साल तक ) चार पहिया (4-wheeler ) वाहन खरीद सकते है।

  • आप दो पहिया वाहन (2-Wheeler ) खरीदने के लिए भी यह लोन ले सकते है।
  • लोन लेने के लिए पति पत्नी की गारंटी आवश्यक है।
  • यदि व्यक्ति अपरणित है तो तीसरे पक्ष की गारंटी जरुरी है।
  • आप अकेले या अपने माता पिता पुत्र पुत्री, पति/ पत्नी के साथ संयुक्त सह आवेदक के रूप में लोन प्राप्त क्र सकते है।
  • लोन अप्लाई करने के बाद केवल दो दिनों में आपको लोन मिल जाता है।
  • 2-Wheeler और 4-wheeler वाहनों के लिए आसान लोन अवधि दी जाती है।

यूनियन बैंक कार लोन कोन कोन ले सकते है।

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • लोन लेनार व्यक्ति निवासी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • NRI जिसके पास मान्य लाइसेंस है उस व्यक्ति लोन के लिए आवेदन क्र सकता है।
  • लोन लेने के लिए उम्र 18 से लेकर 70 वर्ष होनी चाहिए।
  • व्यक्ति अकेला या परिवार सदस्यों के साथ आवेदक हो सकता है।
  • कंपनी / फर्म, अपने निदेशको / कर्मचारियो के लिए वाहन खरीद प्रयोग हेतु लोन मिलता है।

Union Bank Car Loan Documents

दोस्तों Car Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

2 पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवेदन पत्र

  • प्रोफार्मा / इनवाइस
  • पुराने वाहन हेतु अनुमोदित आटोमोबाइल्स इजीनियर की मूल्य निर्धारित रिपोर्ट
  • बैंक डिटेल्स / Bank Details
  • संपत्ति पंजीकरण डोक्युमेंट / Property Registration Document
  • संपत्ति कर रसीद / Property Tax Receipt
  • लोन संबधी अन्य डोक्युमेंट

पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) : ( कोई भी एक )

  1. वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card.
  2. पासपोर्ट / passport.
  3. ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
  4. आधार कार्ड / driving license
  5. पैन कार्ड / driving license
  6. मान्य कोई अन्य दस्तावेज

निवास प्रमाण ( Address Proof ) : ( कोई भी एक )

  1. लाईट बिल / Light Bill
  2. टेलीफोन बिल / Telephone Bill
  3. वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
  4. मान्य कोई अन्य दस्तावेज
  5. प्रोफार्मा / इनवाइस

आय प्रमाण ( Income Proof )

वेतनभोगी वर्ग के लिए :

  • पिछले 1 वर्ष का आयकर रिटर्न ( ITR)
  • फॉर्म-16 / नियोक्ता का पत्र
  • पिछले माह की वेतन पर्ची

कारोबारी वर्ग के लिए :

  • पिछले तिन साल का आयकर डिटेल्स
  • लाभ हानि खाता व् तुलन पत्र

ये भी पढ़े : Mahindra Finance Bike Loan कैसे ले ? 

Union Bank Car Loan Interest Rates

car loan interest rate union bank : व्याज दर 7.40% प्रति वर्ष से शुरू

दोस्तों आपको यूनियन बैंक कार लोन का नवीनतम व्याज दर जानने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना है।

Union Bank Car Loan Tenure

  • नया चार पहिया ( New 4-wheeler ) के लिए : 7 वर्ष
  • पुराना चार पहिया ( old 4-wheeler ) के लिए : 5 वर्ष
  • नया दो पहिया ( New 2-wheeler ) के लिए : 3 वर्ष

यहाँ से कितनी लोन मिल सकती है ? Union Bank Car Loan Amount :

  • नया चार पहिया ( New 4-wheeler ) के लिए : रु. 125 लाख
  • पुराना चार पहिया ( old 4-wheeler ) के लिए : रु. 20 लाख
  • नया दो पहिया ( New 2-wheeler ) के लिए : रु. 10 लाख

यूनियन बैंक से कार लोन कैसे ले

दोस्तों Union Bank of India से कार लोन लेने के लिए आपको इन स्टेप करो फोलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की www.unionbankofindia.co.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2.  इसके बाद होम पेज में “Products / उत्पाद” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  3. इसमें “Loan” के निचे अंतर्गत “Retail” पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Vehicle Loan के निचे “Union Miles / यूनियन माइल्स” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. आपको कार लोन के पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको “”Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करना होगा।
  6.  ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
  7.  आपको दूसरे पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जहां आपने “New User”” या “Existing User” का चयन किया है।
  8.  यदि आप “नए उपयोगकर्ता” पर क्लिक करते हैं, तो आपको दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको आवश्यक विवरण भरना होगा, साथ ही आप जिस प्रकार के लोन की तलाश कर रहे हैं।
  9.  उसके बाद, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Apply” पर क्लिक करें।
  10.  यदि आप एक मौजूदा उपयोगकर्ता हैं, तो आपको आवेदन पूरा करने के लिए अपना संदर्भ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

Union Bank Car Loan EMI Calculator

आप Union Bank Car Loan EMI Calculator का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

यूनियन बैंक कार लोन कस्टमर केर

अखिल भारतीय टोल फ्री नंबर : 1800 22 22 44 / 1800 208 2244

सशुल्क नंबर : 080-61817110

NRI के लिए समर्पित नंबर : +918061817110

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs

  1. क्या मैं अपने कार लोन का पूर्व भुगतान कर सकता हूँ ?

उतर : हां, यदि आप अपने स्वयं के, सत्यापन योग्य स्रोतों के माध्यम से ऋण को समायोजित करते हैं, तो आप शून्य दंड शुल्क के साथ लोन का पूर्व भुगतान कर सकते हैं।

 2.मैं एक पुराना वाहन खरीदना चाह रहा हूं। क्या कार्यकाल एक नया वाहन खरीदने के समान है ?

उतर : नहीं, पुरानी कारों के लिए, पुनर्भुगतान अवधि 5 वर्ष तक सीमित है ?

 3. कार लोन का सह आवेदक कोन कोन है ?

आप अकेले या अपने माता पिता पुत्र पुत्री या पत्नी पत्नी के साथ संयुक्त सह आवेदन कर सकते हो।