टाटा कैपिटल नई और पुरानी दोनों कारों के लिए वे ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुकूलित लोन प्रदान करती हैं। आप अपनी चुकौती क्षमता और जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो आप Tata Capital Car Loan कैसे ले सकते है ? टाटा कैपिटल कार लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस कार लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी मिलती है,और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पड़े।
टाटा कैपिटल कार लोन की विशेषताएं । Tata Capital Car Loan Features
- कार लोन मॉडल दर मॉडल पर लोन राशि भिन्न होती है।
- कार की कीमत का 90% की अधिकतम फंडिंग मिलता है।
- आप रु. 50 लाख जितनी उच्चतर लोन राशि ले सकते हैं।
- आप लोन राशि को 5 वर्ष या 1 वर्ष के भीतर चुका सकते हैं।
- टाटा कैपिटल कार लोन का ब्याज दरें 10.99% से कम पर शुरू होती हैं
- टाटा कैपिटल कार लोन से आप एक रुपये तक के लोन का लाभ उठा सकते है।
- कार लोन का प्रारंभिक भुगतान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिना होता है।
- टाटा कैपिटल कार लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी ज़मानत सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।
Read Also : टाटा कैपिटल बैंक से बाइक लोन कैसे मिलता है ?
टाटा कैपिटल कार लोन कोन कोन ले सकता है । Tata Capital Car Loan Eligibility
दोस्तों टाटा कैपिटल कार लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बिच की होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर ऊंचा होना चाहिए।
- वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम आय 2.5 लाख होनी चाहिए।
- स्वरोजगार और गैर-व्यक्ति आवेदको की कम से कम आय 2 लाख होनी चाहिए।
- आवेदक के पास न्यूनतम एक साल के लिए स्थिर रोजगार होना चाहिए।
Tata Capital Car Loan Documents । टाटा कैपिटल कार लोन के लिए दस्तावेज
दोस्तों Tata Capital Car Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
- केवाईसी दस्तावेज / KYC Documents
- पैन कार्ड / Pan Card
- पिछले 2 साल का आय रिटर्न / Income return of last 2 years
- पिछले 3 महीने वेतन पर्ची / Last 3 Months Salary Slip
- बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement
- आरसी बुक कॉपी / Rc Book Copy
Read Also : Sbi car loan kaise le ?
Tata Capital Car Loan Interest Rates। व्याज दर
ब्याज दर : 15% से शुरू होता है
दंडनीय ब्याज : प्रति माह ओवरड्यू राशि पर 3% + GST
बाउंस शुल्क : प्रत्येक चेक के लिए ₹600/ भुगतान करने का साधन/ ECS डिसानर + GST
लोन राशि : ₹1,00,000 – ₹50,00,000 की लोन मिलती है।
लोन अवधि चुकाने समय : 12 – 60 महीने
टाटा कैपिटल कार लोन कैसे ले। Tata Capital Car Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों आप आप टाटा कैपिटल बैंक के कार लोन के लिए Offline और Online दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए टाटा कैपिटल बैंक की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा।
Tata capital bike loan online apply
- सबसे पहेल टाटा केपिटल बैंक की www.tatacapital.com ओफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- बाद होम पेज में ‘Vehicle Loan’ पर क्लिक करें
- दिखाई देने वाले चैट बॉक्स में Apply Now पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद Apply पर क्लिक करे
- इस तरह से आपको सभी आवेदन पक्रिया को पूरा करना है
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच होगी और आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपका आवेदन संसाधित होने के बाद आपको बैंक से कॉल बैक मिलेगा।
Read Also : पंजाब बैंक से कार लोन कैसे मिलता है ?
Tata Capital Car Loan Customer Care। कस्टमर केर
कस्टमर केयर नंबर : 1860 267 6060
Email Id : contactus@tatacapital.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टाटा कैपिटल कार लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Tata Capital Car Loan
Q -1. टाटा कैपिटल यूज्ड कार लोन की न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है ?
A – टाटा कैपिटल यूज्ड कार लोन (Tata Capital Used Car Loan) की न्यूनतम राशि 1 लाख है और अधिकतम 50 लाख है।
Q -2. टाटा कैपिटल यूज्ड कार लोन को प्रोसेस करने में कितना समय लगता है ?
A – टाटा कैपिटल यूज्ड कार लोन को प्रोसेस करने में 24 से 36 घंटे तक का समय लगता है।