एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन आवेदन कैसे करे । Axis bank tractor loan kaise le 2023

दोस्तों आज एस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Axis Bank se tractor Loan कैसे ले सकते है ? एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस  ट्रैक्टर लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको जानकारी प्रदान करेंगे।तो आप एस आर्टिकल को पूरा पड़े।

एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन की जानकारी

Axis Bank Tractor Loan Details

Axis Bank आपको मार्केट में सबसे अच्छी डील्स और ट्रैक्टरों के लिए लोन पर कई आकर्षक सुविधाएँ प्रदान करता है। आपको एग्रीकल्चर लोन पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में, एक्सिस बैंक फ्लेक्सिबल पुनर्भुगतान (Repayment ) विकल्प तेज़ और आसान सेंक्शंस, विशेष लाभ और बहुत कुछ के साथ ट्रैक्टर लोन प्रदान करता है। ट्रैक्टर के लिए ये परेशानी मुक्त लोन शून्य फोरक्लोज़र शुल्क के साथ आते हैं जो उन्हें आपके लिए और भी अधिक लाभकारी बनती है। इस पोस्ट के जरिये आपको एक्सिस बैंक से मिलने वाली Tractor Loan के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Documents

दोस्तों Axis Bank Tractor Loan Documents लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी । 

  1. पासपोट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  2. आधार कार्ड (Aadhar card)
  3. आयु प्रमाण पत्र ( Age certificate)
  4. हस्ताक्षर सत्यापन (Signature Verification)
  5. बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का (Bank statement for last 6 months)
  6. आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate)
  7. पहचान प्रमाण (Identity Proof) :- मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस

Read also:

एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन कोन कोन ले सकता है । Axis Bank tractor loan Eligibility

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है। 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए । 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।  
  • आवेदक की अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आय 1.50 लाख प्रति वर्ष की होनी चाहिए।
  • किसानों के लिए न्यूनतम 3 एकड़ लैंड होल्डिंग।
Axis Bank tractor loan interest rate। व्याज दर

प्रकार

प्रभार

चेक बाउंस / इंस्ट्रूमेंट रिटर्न चार्जेस

₹500

चेक / इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्ज

₹500

डुप्लिकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क

₹500

डुप्लिकेट चुकौती अनुसूची जारी करने का शुल्क

₹500

डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्टिफिकेट / एनओसी

₹500

दंड ब्याज

2% प्रति महीनें

भाग पूर्व भुगतान शुल्क

4% हिस्सा भुगतान राशि का

पूरे कार्यकाल के लिए फोरक्लोजर शुल्क

बकाया ऋण राशि का 4.00%

लोन रद्द / पुनः बुकिंग

₹500

क्रेडिट रिपोर्ट जारी करना

₹50

3 साल तक के लोन के लिए ब्याज दर

फिक्स्ड रेट लोन

ट्रैक्टर लोन

1 साल का एमसीएलआर

7.40%

1 साल में फैला हुआ एमसीएलआर

10.10% – 12.60%

प्रभावी ब्याज दर

17.50%-20.00%

3 साल से अधिक अवधि वाले लोन के लिए ब्याज दर

ब्याज दर

17.50%-20.00%

एक्सिस बैंक सभी लोगो को ट्रैक्टर लोन देती है । एक्सिस बैंक ट्रैक्टर लोन का ब्याज 12.50% – 20.00% के बीच है।

एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन कैसे ले । Axis Bank Tractor Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों आप एक्सिस बैंक से ट्रेक्टर लोन के लिए apply ऑफलाइन या घर बेठे ऑनलाइन भी कर कर सकते है।

Offline आवेदन करे

आप Axis bank tractor loan लेना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको एक्सिस बैंक की नजदी की शाखा में जाना होगा। यहाँ से axis bank tractor loan application form ले और उसे सहि से भरने के बाद आवश्यक डोक्युमेंट के साथ शाखा में जमा करे। आपके आवेदन फोर्मे की बैंक द्वारा जाँच की जाएगी इसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र होगे तो आपको ट्रैक्टर लोन मिलेगा।

Online आवेदन करे

एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एक्सिस बैंक की www.axisbank.com वेबसाइट पर जाना होगा और ट्रैक्टर लोन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। आपको बैंक द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज (Doucuments) अपलोड करने होंगे। आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और अगर आप लोन लेने के पात्र होते है तो ऋणदाता आपके बैंक खाते में ऋण राशि का वितरण करेगा।

Read also: Pradhan Mantri Tractor Loan Yojna कैसे ले ?

Axis bank tractor loan emi calculator । केक्युलेटर

आप Axis Bank Tractor Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है । 

Axis Bank tractor Loan Customer Care । कस्टमर केर

Contact Number : 18604195555, 18605005555

  • संपर्क करें : 1800-419-5959 अपना खाता को पाने के लिए
  • संपर्क करें : 1800-419-6969 अपना मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए

Axis bank email id :

  1. सामान्य बैंक खाता प्रश्न : customer.service@axisbank.com
  2. क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रश्न : Creditcards@axisbank.com
  3. ऋण संबंधी प्रश्न : Loan@axisbank.com
  4. मर्चेंट सर्विसेज मर्चेंट : services@axisbank.com
  5. एनआरआई ग्राहक : nri.services@axisbank.com

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे । 

FAQs, Axis Bank tractor Loan

Q 1- एक्सिस बैंक से ट्रैक्टर खरीदने के लिए कितना लोन ले सकता हु ?

A- आप बैंक के अंडरराइटिंग मानदंडों के अधीन विशेष ट्रैक्टर ब्रांड पर बैंक द्वारा अनुमोदित मूल्य के 90% तक की अधिकतम ट्रैक्टर लोन ले सकते है ।

Q 2- एक्सिस बैंक का कस्टमर केर हेल्प लाइन नंबर क्या है ?

A- Axis Bank Customer Care Number : 1800-419-5959, 1800-419-6969

Leave a Comment